Site icon Hindi &English Breaking News

चंबा के सलूनी में पाकिस्तानी गुब्बारे

चंबा। न्यूज व्यूज पोस्ट।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के सलूणी के तहत लहराता में पाकिस्तानी राजनीतिक पार्टी का झंडा मिला। पुलिस ने सूचना मिलते ही कब्जे झंडे को कब्जे में लिया है। वहीं सूचनैली है कि सलूणी के अन्य दो स्थानों पर भी ऐसे झंडे मिले है।

जानकारी के अनुसार उपमंडल सलूणी मे चाँदल नाले के समीप देवदार के घने जंगल के बीच गुब्बारों के साथ पाकिस्तान के राजनीतिक दल पी. टी.आई लिखा झंडा मिला है I इस झंडे पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी का पी. टी. आई लिखा है I झंडा मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सलूणी से पुलिस दल एसडीपीओ रंजन शर्मा के नेतृत्व मे मोके पर पहुंचा । दूसरा ओर चंबा की सलूणी की अन्य दो जगह पर भी ऐसा ही झंडा मिला है। पुलिस इस की गहनता से जांच कर रही है।

Exit mobile version