Site icon Hindi &English Breaking News

चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर जामली के पास बस ट्रक में टक्कर


बिलासपुर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर
बिलासपुर के जामली और और गभर पुल के पास बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। बस दिल्ली से मनाली जा रही थी। अचानक दोनो में जोरदार टक्कर हुई हादसे में हुए घायलों को क्षेत्री हॉस्पिटल भेजा गया। दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लगा।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आवाजाही बहाल कर दी। यह हादसा आज सुबह हुआ है ।चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 पर जामली व गम्भरपुल के मध्य एचआरटीसी बस व ट्रक की जोरदार टक्कर में बस में सवार करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हुई है। घायलों में बस का चालक वासुदेव व परिचालक अरुण सिंह भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार हादसा रविवार सुबह करीब 6 बजे पेश आया। दिल्ली से मनाली जा रही एचआरटीसी बस व कुल्लू से दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर में बस हाईवे किनारे पेड़ से जा टकराई। सभी को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

Exit mobile version