रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— ग्रीन वैली 10/100 के युवाओं ने वार्षिक समारोह का आयोजन किया जिस में मुख्य अतिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार – गौरा के प्रधानाचार्य रतन गुप्ता थे l मुख्य अतिथि के साथ वशिष्ट अतिथि के तौर पर ललित भारती, पूर्व प्रधान डी डी कश्यप, राजेन्द्र मेहता, रविंद्र ठाकुर, देश लाल शर्मा, खोजा नन्द शर्मा, धार – गौरा पंचायत प्रधान अजय राना, पंचायत समिति सदस्य देश दीप गौतम, पूर्व पंचायत उप – प्रधान विनोद चौहान, श्रीखण्ड माहदेव मन्दिर कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश नेगी, ताजेंद्र भंडारी, शशि भूषण, समारोह मे शामिल हुए l मुख्य अतिथि ने ग्रीन वैली 10/100 के सभी युवाओं को इस समारोह को आपसी भाईचारे से मनाने का अग्रह किया और युवाओं को बढ़ते नशे से दूर रहने की सलाह दी l समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए स्थानीय कलाकार सुन्दर सिंह रिबलटा, बॉबी और R. L. जानी ने अपनी – अपनी कला का जोहर दिखाते हुए सब का मन मोह लिया l ग्रीन वैली 10/100 के चेयरमैन हितेश गुप्ता व प्रधान मयंक शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया l ग्रीन वैली 10/100 के सभी सदस्यों ने इस समारोह को हर वर्ष कराने का बीड़ा उठाया है और 10/100 इलाके के सभी लोगों को इसमें सहयोग करने का आग्रह किया है l