Site icon Hindi &English Breaking News

गोकुल बुटेल प्रधान सलाहकार मुख्य मन्त्री ने छोड़ा मासिक वेतन व भत्ता को

शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट।

प्रदेश को आर्थिक संबल देने के लिए गोकुल बुटेल प्रधान सलाहकार मुख्य मन्त्री द्वारा अपने मासिक वेतन व भत्ता को छोड़ने के फैसले का डॉक्टर दिनेश कुमार पूर्व विशेष कार्य अधिकारी आयुर्वेद व प्रदेश अध्यक्ष आई एम ए (आयुष ) ने स्वागत किया है और कहा कि आज की राजनीति मे गोकुल बुटेल ने अनूठा व अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। जिसका प्रदेश सरकार मे राजनैतिक पदों पर बैठे अन्य लोगो को भी अपने वेतन व भत्ते त्याग कर गोकुल बुटेल का अनुसरण करते हुए प्रदेश के मुख्य मन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रदेश को आर्थिक स्वावलंबी बनाने के प्रयास मे सहयोगी बनना चाहिए । डॉक्टर दिनेश कुमार ने कहा अब समय आ गया है कि सभी मौजूद व पूर्व विधायक भी एक से अधिक पैंशन व अनावश्यक भत्तो को जनहित मे छोड़े और प्रदेश को आर्थिक संबल देने के लिए निस्वार्थ कार्य करे । दिन प्रतिदिन प्रदेश सरकार के बढ़ रहे घाटे के प्रति प्रत्येक हिमाचल वासी भी चिंतित है और सरकार को भी अनावश्यक खर्चो पर ध्यान देकर बेरोजगार लोगो के लिए रोजगार के नए अवसर तलाशने चाहिए और स्टेट सवोरडीनेट सर्विस कमीशन हमीरपुर मे हुए विभिन्न पदों के रिजल्ट अविलम्ब घोषित कर बेरोजगारी मे राहत दे।

Exit mobile version