रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —
–हिमाचल प्रदेश के गुठलीदार फल बहुल क्षेत्रों में फ्लावरिंग
का दौर हुआ आरंभ। सर्दियों में बर्फ़बारी और बारिश भरपूर होने से भूमि
में है पर्याप्त नमी। जिस से फ्लावर हो रही है आशा अनुरूप। आने वाले
दिनों में मौसम अनुकूल रहने की सूरत में बंपर फसल की है उम्मीद।
-हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में गुठली दार फलों में इन
दिनों फ्लावरिंग का दौर जोरों पर है। इन दिनों फ्लावरिंग के लिए मौसम
अनुकूल होने से फल सेटिंग की संभावना भी अच्छी है। आने वाले दिनों में
मौसम अनुकूल रहने की सूरत में फसल आशा अनुरूप होने की उम्मीद है। इस
बार सर्दियों के मौसम में बारिश और बर्फबारी किसानों की उम्मीद अनुसार
हुई है। जिससे भूमि में पर्याप्त नमी भी है और पौधों को भी आशा अनुरूप
ठंडक मिली है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में करीब 14 हजार
हेक्टेयर क्षेत्र में प्लम की बागवानी की जाती है और पालम कि करीब 25000
टन पैदावार होती है ।
बागवान बिहारी सेयोगी ने बताया इस वर्ष बारिश और बर्फबारी
अच्छी हुई है। जिससे भूमि में आशानुरूप नमी है। प्लम पैदा करने वाले
क्षेत्र दत्तनगर,बायल , निरसु , निरमंड आसपास में इस बार फसल अच्छी
होने की उम्मीद है और यह भी उम्मीद है करते हैं कि मंडी में दाम भी
उन्हें अच्छे मिलेंगे।
बागवान रिंकू ने बताया बारिश और बर्फबारी इस बार काफी अच्छी
रही। बागवानों को लग रहा है कि मौसम के हिसाब से अच्छी फसल तैयार
होगी। फसल के दाम भी अच्छे मिलेंगे। इन दिनों फ्लावरिंग भी अच्छी चली
है बम्पर फसल की उम्मीद है।
–रामपुर डकोलड के प्लम भगवानी रतन गौतम ने बताया इस बार अब तक मौसम
प्लम फ्लावरिंग के लिए ठीक है। फूल भी बम्पर है। सर्दियों में बर्फ और
बारिश अच्छी रही।
विषय विशेषज्ञ उद्यान विभाग डॉक्टर अश्वनी ने बताया कि गुठली
दार फ्लो में आजकल फ्लावरिंग जोरों पर है। इस बार सर्दियों में बर्फ
और बारिश भी अच्छी हुई। जिससे भूमि में काफी अच्छी मॉश्चर है और
फ्लोरिंग भी अब तक मौसम अनुकूल होने के कारण सही चल रही है।