रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी
–
पीपल ट्रस्ट की ओर से रामपुर खनेरी के महात्मा गांधी
चिकित्सा सेवाएं परिसर को भेंट किया आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक
एंबुलेंस। क्षेत्र की विकट भौगोलिक स्थिति को देखते हुए लोगों की सुविधा
के लिए ट्रस्ट ने उठाए यह कदम। भविष्य में भी ऐसे सेवा के कार्य करने का
दिया भरोसा। चिकित्सा परिसर प्रबंधन ने अन्य दानी संस्थाओं से भी की
अपील। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आए आगे।–शिमला जिला के रामपुर में आज पीपल ट्रस्ट की ओर से आधुनिक
सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी
को भेंट की गई। एंबुलेंस के चिकित्सा परिसर में आने से इस स्वास्थ्य
संस्थान के क्षेत्र में आने वाले 4 जिलों के लोगों को लाभ होगा। पीपल
ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय शकुंतला देवी सूद की और से उनके परिजनों ने
विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद एंबुलेंस की चाबी महात्मा गांधी
चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी के चिकित्सा अधीक्षक प्रकाश दरोच को
चाबियाँ सौंपी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी स्वास्थ्य
सेवाओं से जुड़े कार्यों में मदद का प्रयास करेंगे। ताकि ग्रामीण दूरदराज
बसे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहयोग कर सके।
उन्होंने बताया कि खनेरी स्थित चिकित्सा सेवा परिसर में भौगोलिक
क्षेत्र फल के हिसाब से एंबुलेंस की कमी महसूस हो रही थी। दूरदराज
ग्रामीणों को एम्बुलेंस की कमी से सेवाएं आसानी से नहीं उपलब्ध होती थी।
इसलिए उन्होंने एंबुलेंस भेंट कर लोगों को सुविधा पहुंचाने का प्रयास
किया है।-पीपल ट्रस्ट के दीपक सूद ने बताया बताया कि जो एंबुलेंस उन्होंने
स्वास्थ्य संस्थान को भेट की है उसमें एसी व अन्य तात्कालिक सुविधाएं
उपलब्ध है। इस चिकित्सा सेवा परिसर के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों के
लोगो को इस का लाभ होगा। जहां भी इसकी आवश्यकता होगी वहां चिकित्सा
परिसर प्रबंधन इस एम्बुलेंस को भेजेगा। उन्होंने बताया कि उनकी जो दादी
थी उन्होंने बताया कि उनकी दादी स्वर्गीय शकुंतला सूद की ओर से पीपल
ट्रस्ट ने चिकित्सा परिसर को एंबुलेंस की जरूरत को देखते हुए भेट किया
है। इस स्वास्थ्य संस्थान में एंबुलेंस की काफी कमी थी।महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवा परिसर प्रभारी डॉ प्रकाश दरोच ने
बताया की ट्रस्ट के लोगों का वे आभार व्यक्त करते हैं , स्वर्गीय
शकुंतला देवी की ओर से एंबुलेंस दी गई है. उन्होंने बताया कि खनेरी
चिकित्सा सेवा परिसर के अंतर्गत काफी बड़ा क्षेत्र आता है। जो चार ज़िलों
को एक कवर करता है। एंबुलेंस के आने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को
लाभ होगा। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी अपील कि ऐसे सेवा के
कार्यों में बढ़-चढ़कर आएं ताकि महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर में
और बेहतर सुविधाएं देने में हम सक्षम हो सकें।