आनी। सीआर शर्मा —-आनी स्थित कल्याण भवन के पीछे की दीवार इन दिनों भारी वर्षा के चलते खतरे में पड़ गया है।भवन के पीछे लगी सुरक्षा दीवार के ऊपर पहाड़ी से लगातार पत्थर व मलवा गिरने से भवन में चल रहे तहसील कल्याण व आईसीडीएस के कार्यालय के शीशे टूट रहे हैं और भवन की दीवार को भी क्षति पहुंच रही है। इस हादसे से कल्याण भवन में कार्यरत विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी खतरे के साए में कार्य करने को विवश हैं।
यहां कार्यरत तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि कार्यालय के पीछे से लगातार पत्थर व मलवा गिरने का क्रम जारी है और इस घटना से उनके कार्यालय के शीशे टूट चुके हैं और दीवार को भी क्षति पहुंची है। तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि यही हाल आईसीडीएस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों का भी है।हालांकि इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है और विभाग का पैसा भी उनके पास जमा है.। वहीं इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमण्डल आनी के सहायक अभियंता ज्ञान भारती ने बताया कि कल्याण भवन के पास रिटेनिंग बॉल लगाने के लिए जो पैसा विभाग के पास जमा है.उसके अनुरूप प्राकलन तैयार कर अधिषासी अभियंता को भेजा जिस है।जिस पर जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।एसडीओ ज्ञान भारती ने बताया कि कल्याण भवन के पीछे पत्थर व मलवा गिरने की जो समस्या है.उसके समाधान के लिए वे जल्द स्थल का निरीक्षण कर.आगामी कार्यवाही अमल में लाएंगे।