निरमंड(एकता काश्यप):निकटवर्ती निरमंड विकास खंड के तहत दो दिवसीय खण्ड स्तरीय ‘नई शिक्षा नीति मेला’ कार्यक्रम 24-25 फ़रवरी को खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय निरमंड में मनाया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति को बढ़ावा देना रहा। इस कार्यक्रम में चार मुख्य विषयों विज्ञान,जनरल स्टडीज, भाषा एवं स्किल डेवलोपमेन्ट पर प्रतियोगिताएँ हुईं। इस कार्यक्रम में निरमंड खंड के सभी माध्यमिक,उच्च तथा वरिष्ठ विद्यालयों के विषयों से संबंधित अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने वीडियो बनाकर,पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिखाकर भाग लिया।खंड स्तरीय इस कर्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्वार ने चार मुख्य विषयों में से तीन में पहला स्थान हासिल किया जिसमें भाषा अनुभाग में अमर सिंह भाषा अध्यापक,विज्ञान अनुभाग में प्रेम पॉल टीजीटी मेडिकल,स्किल डेवलोपमेन्ट अनुभाग में हेमंत स्नेही प्रवक्ता कंप्यूटर विज्ञान ने पहला स्थान तथा अनामिका कक्षा बारहवीं की छात्रा ने भाषण प्रतियोगिता में दूसरा स्थान स्थान हासिल किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तवार के प्रधानाचार्य रवींद्र भार्गव ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया ।