Site icon Hindi &English Breaking News

क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में डायलिसिस सुविधा आरंभ

रिकांगपिओ 01 सितम्बर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में डायलिसिस सुविधा आरंभ। क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस नेगी ने बताया कि रिकांग पिओ स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस सेवाएं आरंभ कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बावत स्वास्थ्य विभाग व हंस फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसके तहत हंस रीनल केयर के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में निःशुल्क डायलिसिस सेवाएं आरंभ कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा 24’7 दिन उपलब्ध रहेगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिले के डाइलिसिस मरीजों को डाइलिसिस करवाने के लिए शिमला या चंडीगढ़ जाना पड़ता था तथा अब जिले के डाइलिसिस मरीजों को उनके घर-द्वार के निकट ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Exit mobile version