Site icon Hindi &English Breaking News

क्रिप्टो करंसी फ्राड मामले में हमीरपुर ज़िला में 25 जगह एसआईटी की रेड

हमीरपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट/


करोड़ों के क्रिप्टोकरंसी फ्राड मामले में हमीरपुर जिला में 25 जगहों पर रेड की है। एसआईटी ने क्रिप्टोकरंसी मामले से जुड़े हुए लोगों के घर दबिश देकर महत्वपूर्ण रिकार्ड कब्जे में लिया है। पुलिस की तरफ से मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अशोक वर्मा ने रेड की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला हमीरपुर के नादौन, सुजानपुर व बड़सर थानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है और पुलिस ने विभिन्न जगहों से बैंक रिकार्ड, लैपटॉप तथा मोबाइल कब्जे में लिए हैं। इसके साथ ही कई अन्य दस्तावेज भी पुलिस ने अपने अधीन किए हैं। एसआईटी के निर्देशानुसार पुलिस की तरफ से यह बड़ी कार्रवाई पूरे हमीरपुर जिला में हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अशोक वर्मा ने रेड की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला हमीरपुर के नादौन, सुजानपुर व बड़सर थानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है और पुलिस ने विभिन्न जगहों से बैंक रिकार्ड, लैपटॉप तथा मोबाइल कब्जे में लिए हैं। इसके साथ ही कई अन्य दस्तावेज भी पुलिस ने अपने अधीन किए हैं। एसआईटी के निर्देशानुसार पुलिस की तरफ से यह बड़ी कार्रवाई पूरे हमीरपुर जिला में हुई है।

सूत्रों की माने तो अकेले हमीरपुर से ही 100 करोड़ के आसपास रुपए क्रिप्टोकरंसी में लगे हुए है जोकि डूब चुके है। पैसा डबल करने के खेल में फंसे लोगों की संख्या काफी अधिक है। मामला उजागर होने के बाद अब जांच की जा रही है। इसके लिए एसआईटी गठित की गई है जिसके माध्यम से मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Exit mobile version