केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय का दो दिवसीय एकीकृत संचार एवं आउटरीच प्रोग्राम
- शिमला / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
सम्पूर्ण देश पोषण माह मना रहा है . इस विषय पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत शिमला स्थित केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के क्षेत्रीय कार्यालय का दो दिवसीय एकीकृत संचार एवं आउटरीच प्रोग्राम आज शिमला के राजकीय आईटीआई में प्रारम्भ हुआ .
सीबीसी शिमला के प्रभारी अनिल दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की ये दो दिवसीय कार्यक्रम छात्र और छात्राओं को पोषण और महिला और शिक्षा विषय पर जागरुक करने के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि देश का भविष्य स्वस्थ हो. उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में उक्त विषयों पर पहले दिन निबंध लेखन , नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजिय की गई . प्रतियोगिताओं में संस्थान के छात्र और छात्राओं ने अपनी रचनाओं को कैनवस पर उतारा.
कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि शिमला ज़िले के उपायुक्त आदित्य नेगी शिरकत करेंगे और पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे. इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ पोषण विषय पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी. साथ ही पोषण और महिला शिक्षा विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मौजूद लोगों को जानकारी दी जाएगी. साथ ही सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा लोक गीतों के माध्यम से पोषण और महिला शिक्षा विषय पर जागरुकता फैलाई जाएगी.