कुमार सैन। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
कुमारसैन पुलिस की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि अनुज सरकैक नामक एक व्यक्ति अपने वाहन में हेरोइन की बिक्री और खरीद करता है। सूचना थी कि कोटगढ़ क्षेत्र में एचपी 95-2257 ऑल्टो ब्लैक कलर और आज भी वह इसी उद्देश्य से उपरोक्त वाहन के साथ रोगा सुदमू लिंक रोड पर आए हैं।
इसकी सूचना पर एचसी भूपेंद्र नं. 33 कर्मचारियों के साथ चले गए और रोगा सुदमू लिंक रोड पर पहुंच गए। पुलिस ने
अनुज सरकैक के कब्जे से तलाशी के दौरान 14.74 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद किया । पुलिस ने केस एफआईआर नशा तस्कर के खिलाफ यू/एस 21 ऑफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत पीएस कुमारसेन में मामला दर्ज किया है ।