रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के आह्वान पर ग्राम पंचायत देहरा के गांव मोइन में लोगों की समस्याओं को लेकर पटेल इंजीनियरिंग के क्रेशर प्लांट के बाहर लोगो ने प्रदर्शन किया । लोगो ने सात सूत्रीय मांग पत्र पटेल इंजीनियरिंग कंपनी को सौंपा। प्रदर्शन को किसान सभा राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद,जिला महासचिव देवकी नंद,किसान सभा मोइन गांव कमेटी की सचिव मनोरमा चौहान आदि ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मोइन मे जो क्रेशर प्लांट लगा है , उस प्लांट से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्लांट को चलाने का कोई निर्धारित समय नही है। लोगों ने बताया रात को शोर होने से बच्चों को पढ़ना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया क्रेशर प्लांट नियमानुसार पूरी तरह ढाका ना होने से धूल उठती है , उससे भी लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इतना ही नहीं जंगल एवं खेत खलियान में पशुचारा मसलन घास पत्ती पर अधिक धूल बैठने से पशु बीमार हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया की नौजवनों को रोजगार भी नही दिया जा रहा है।
प्रदर्शन के बाद किसान सभा ने पटेल इंजीनियरिंग कंपनी को मांग पत्र दिया जिसमें मुख्य रूप से क्रेशर प्लांट को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलाने, क्रेशर प्लांट को पूरी तरह से चादर से बंद करने की मांग , सड़क का रखरखाव व सड़क मे पानी डालने की मांग था परियोजना में स्थानीय नौजवनों को रोजगार दिया ,क्रेशर प्लांट का काम जब खत्म हो जाएगा तो सड़क को पक्का करने ,प्रदूषण व दरारों का मुआवजा देने की मांग।
बैठक मे पटेल इंजीनियरिंग कंपनी के प्रबंधको ने इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया और सोमवार को किसान सभा के साथ इन तमाम मुद्दों पर विस्तृत बैठक की जाएगी।
इस प्रदर्शन में, रघुवीर सिंह,हरशैई,सुषमा देवी,प्रदीप कुमार,कुलवंत,अंकुश,जोगिंदर,अनिकेत, लता देवी,बबली,जगदीश,जय चंद,इंदु देवी,विक्की आदि शामिल थे।