रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के आह्वान पर रामपुर हाइड्रो प्रोजेक्ट 412 मेगावाट व लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट स्टेज एक 210 मेगावाट से प्रभावित पंचायतों के किसानों ने अपनी माँगों को लेकर निरमण्ड में उपमंडल अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन को हिमाचल किसान सभा के राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद, पूर्व विधायक राकेश सिंघा,किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद,पूरण ठाकुर ,जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान आदि ने संबोधित किया।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन दोनों प्रोजेक्ट के निर्माण से प्रभावित पंचायतों के किसानों को मिलने वाले अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रामपुर हाइड्रो प्रोजेक्ट 412 मेगावाट जो कि 2014 मे बन कर तैयार हो गया था, परंतु अभी तक प्रदूषण का मुआवजा 2010-11 से 2013-14 तक का नही मिला है। किसान नेताओं ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा प्रोजेक्ट बनने के बाद परियोजना प्रभावितों को 1 प्रतिशत रॉयल्टी पिछले 3 वर्षों से नही मिल रही है और ना ही परियोजना में रोजगार मिल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों को अभी तक प्रदूषण,दरारों,का मुआवजा व प्रभावितों को रोजगार नही दिया जा रहा है।लाडा का पैसा खर्च नही किया जा रहा है।
प्रदर्शन के बाद किसान सभा व उपमंडलाधिकारी निरमण्ड के बीच इन मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।प्रशाशन ने आश्वासन दिया की प्रदूषण व दरारों का मुआवजा 31 मार्च तक दिया जाएगा। बाकी मुद्दों को भी गंभीरता से लेने की बात कही ।
किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद ने कहा कि यदि मांगों का समाधान जल्द नही किया तो 16 फरवरी को रामपुर व नीरथ मे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में, दयाल भाटनु,कश्मीरी लाल,अवस्ती,सन्नी राणा,अमित,परस राम,दुर्गा नंद,हीरा लाल,आमी चंद,प्रेम लता, प्रोमिला,निशा,गंगा देवी,अशोक,लाल चंद,देव राज आदि विशेष रूप से शामिल थे।