रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
शिमला जिला के रामपुर बुशहर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में चाटी व आसपास के इलाके के लोगों ने आज धरना प्रदर्शन किया। हिमाचल किसान सभा और स्थानीय पंचायत का आरोप था कि निर्माण लोक निर्माण विभाग निरमंड मंडल के अंतर्गत चाटी में मार्ग पर ड्रेनेज सिस्टम ठीक न होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने बताया ड्रेनेज एवं कलवट बंद होने से सड़क पूरा दलदल और मट मैला पानी से भर जाता है। जिससे आवाजाही खासकर पैदल चलने वालों और बच्चों को गुजरना मुश्किलों हो जाता है। उन्होंने बताया सड़क का पानी लोगो के घरों गलियों और खेतों में आ रहा जिस से काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार एवं संबंधित मंत्रालय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने बताया कि रामपुर लोक निर्माण विभाग मंडल के अधिशासी अभियंता को रिटायरमेंट के बाद बीते रोज री अपॉइंटमेंट दिया गया है। इससे लोगों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि ऐसे अधिकारियों के कार्यों की जहां किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच होनी चाहिए। लेकिन सरकार ऐसे अधिकारियों को उल्टा पुनः रोजगार दे कर उसी स्थान और उसी पद पर रख कर जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। इससे कांग्रेस की छवि धूमिल हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने आगे बताया कि कई बार लोक निर्माण विभाग निरमंड मंडल को ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने और मार्ग को ठीक करने की मांग की जाती रही। लेकिन अधिकारी इस मामले में रुचि नहीं ले रहे हैं । ऐसे में उनके पास धरना प्रदर्शन के अलावा कोई चारा नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
किसान सभा सचिव रामपुर कुलदीप डोगरा ने बताया कि किसान सभा के बैनर तले चाटी और आसपास के लोगों ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया । उन्होंने बताया कि चाटी में ड्रेनेज सिस्टम सही तरीके से नहीं है। उन्होंने बताया कि ड्रेनेज ना होने के कारण काफी गंभीर समस्या हो गई है। अधिशासी अभियंता निरमंड मंडल ने आश्वासन दिया की पांच मार्च तक समस्या समाधान किया जाएगा।
पंचायत प्रधान जगात खाना सतीश कुमार ने बताया कि पिछले लंबे समय से जगात खाना पंचायत के अंतर्गत चाटी सड़क में जो पानी चल रहा है, निकासी न होने के कारण लोगो को कई दिखते हो रही। आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सभी लोग आए ।विभाग की ओर से एक माह के भीतर इसका समाधान करने का वादा किया गया निशानदेही के बाद समस्या हल करने का आश्वासन दिया है ।
अधिशासी अभियंता निरमंड मंडल संजय शर्मा ने बताया आज अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में लोग आए थे। उनकी समस्या सुनी ।उनकी मुख्य समस्या ड्रेनेज की थी। उन्होंने बताया कि दलदल होने के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि विभाग ने पानी निकासी के लिए कलवट बनाया था जिसे लोगो ने बंद किया है। अब राजस्व विभाग की निशानदेही के बाद समस्या समाधान किया जाएगा।