नारकण्डा । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई नारकण्डा का तीसरा ब्लॉक सम्मेलन नारकण्डा के विश्राम गृह में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद व जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सम्मेलन का उदघाटन करते हुए जिला महासचिव देवकी नंद व राजेन्द्र चौहान ने कहा कि आज के दौर में किसानी संकट के दौर से गुजर रही है किसानी घाटे का सौदा बन रही है,किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। क्योंकि केंद व प्रदेश सरकार की नवउदारवादी नीतियों के कारण सरकार जो कृषि में मदद करती थी उससे सरकार ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं जिस कारण आज के समय मे खाद दवाई बीज दिन प्रतिदिन मंहगे हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा समय मे किसानों को सरकार की इन नीतियों के विरोध मे संगठित होकर इनका विरोध करना होगा और गांव गांव मे किसान सभा का संगठन बनाकर सदस्यता करनी है।
सम्मेलन मे प्रस्ताव पारित किया कि आने वाले समय में नारकण्डा ब्लॉक में मनरेगा मे मजदूरों की समस्याओं, दूध ,सेब उत्पादकों की समस्याओं व बिजली पानी सड़क के मुद्धों को प्रमुखता से उठाया जाएगा तथा गांव गांव मे किसानों की कमेटियां गठित की जाएगी।
बैठक मे 15 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें केशव राम अध्यक्ष, राकेश वर्मा महासचिव, इंदर सिंह कोषाध्यक्ष, हीरा नंद उपाध्यक्ष, सुरेंदर सचिव, तथा काकू कश्यप, विजय राजटा,प्रेम,हरदीप,महेश,राकेश,मदन,महावीर को सदस्य चुना।
