Site icon Hindi &English Breaking News

किसान सभा की निरथ में हुई बैठक

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
हिमाचल किसान सभा निरमंड, रामपुर व कुमारसैन उपमंडलो की बैठक नीरथ रेस्ट हाउस में हुई। बैठक में लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावितों के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई और प्रभावित किसानो ने अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार की।

बैठक में किसान सभा राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद, ज़िला शिमला सचिव पूर्ण ठाकुर, ज़िला शिमला अध्यक्ष प्रेम चौहान, कृष्णा राणा, काकू कश्यप मौजूद रहे। किसान नेताओं ने कहा कि लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावितों को कंपनी द्वारा प्रदूषण व मकानों में आई दरारों का मुआवजा नही दिया जा रहा है। प्रभावित पंचायतों में विकासात्मक कार्यों के लिए जो पैसा खर्च किया जाना है वह पंचायतों को नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है, जबकि 70% स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाना है।

किसान नेताओं ने कहा किसानों की मांगों को लेकर 16 अक्टूबर को तीनों SDM को स्मरण पत्र व 30 अक्तूबर को बिथल में SJVNL कार्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू करेंगे।

बैठक में हरदयाल कपूर, हरीश, महेंद्र सिंह, जोगिन्दर सिंह, ऋषि, कुमत राम, गुरमेल सिंह, नरेश ठाकुर, आमी चंद आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version