Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर सीमा पर कार दुर्घटना में माँ बेटी की मौत ,बेटा घायल

किन्नौर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—किन्नौर प्रवेश द्वार के साथ एक वाहन खाई में लुढ़की, जिस में माँ बेटी की मौके पर मौत हुई है जबकि बेटा घायल हुए है। पुलिस के अनुसार डस्टर गाडी न0 HP 68B -6766 किन्नौर सीमा पर लगे गेट के समीप चौरा की ओर ढांक से नीचे खाई में गिरी । इस घटना में गाडी के ड्राइवर दीपक पुत्र स्वर्गीय राकेश गांव कोठी डा0 तह0 कल्पा जिला किन्नौर हि0प्र0 उम्र 33 वर्ष ने गाडी से बाहर की ओर छलांग मार दी थी जिसे प्राथमिक उपाचर हेतु सीविल अस्पताल ज्यूरी ले गए हैं। जबकि गाडी मे सवार दीपक की माँ गंगा उम्र 58 वर्ष व उन की बहन नेहा उम्र 26 वर्ष गाडी के साथ नीचे खाई मे चली गई । जिनकी मौके पर ही मौत हुई। मौका पर पुलिस , फायर ब्रिगेड व ITBP जवानो ने पहुंच कर शवो को खाई से निकालने का कार्य जारी रखा है। दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।

Exit mobile version