किन्नौर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
किन्नौर जिला के दुर्गम बर्फीले स्थानों पर विभिन्न दुर्गंध स्थान पर बिजली आपूर्ति बर्फबारी के बाद सामान्य करना काफी चुनौती चुनौती पूर्ण बन गया है विभाग बोर्ड के करनी लगातार जानवरों की में डालकर अपने कार्य में जुटे हैं भावनगर उपमंडल के तहत नापा नामक स्थान में जो नेशनल नाथ नेशनल हाईवे स्थान में लगातार नेशनल हाईवे अवरुद्ध होने के साथ-साथ विद्युत लाइनों को भी 22 कब के विद्युत लाइनों को भी ऊपर से चट्टानें गिरने के कारण शांति पहुंचाई है बीते रोज हालांकि जान जोखिम में डालकर बिजली आपूर्ति बाबा नगर उप मंडल के अधिकांश क्षेत्रों में बहस कर दी गई थी लेकिन आज फिर से चट्टानें गिरने के कारण विद्युत लाइन को क्षति पहुंची है और विद्युत बोर्ड के कर्मचारी फिर से बिजली बहाल करने के कार्य में जुड़ गए हैं नाथपा नामक स्थान में चट्टानों के गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बाबा नगर बड़ी टांडा रूपी चौरा छोटा खंभा घर्षु आदि सभी इलाकों में तप हो गई है घटनास्थल पर बिजली आपूर्ति पहल करने में जुटे विद्युत बोर्ड के फोरमैन लाल सिंह लाइनमैन बलबीर सिंह बजीत राम आदि ने बताया कि ऊपर से लगातार चट्टानें गिर रही है जिस कारण मार्ग बिजली आपूर्ति बहाल करना मुश्किल हो गया है बीते रोज भी कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई की चट्टाने बार-बार उन पर गिरी गिरने से बाल बाल बच्चे लेकिन वह लगातार मार्ग बहाल करने के कार्य में जुटे हैं उधर विद्युत बोर्ड के