रिकांगपिओ 26 मई । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित की गई। जिसमें वनअधिकार उपमण्डल स्तरीय समिति पूह व कल्पा के वन अधिकार से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में पूह तथा कल्पा एस.एल.डी.सी द्वारा भेजे गए वनअधिकार से संबंधित 104 व्यक्तिगत मामलों में से 60 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में वन अधिकार उपमण्डल स्तरीय समिति पूह से 75 व्यक्तिगत मामले प्राप्त हुए थे जबकि वन अधिकार उपमण्डल स्तरीय समिति कल्पा से 29 मामले प्राप्त हुए। इन सभी मामलों की सरकारी तथा गैर-सरकारी सदस्यों द्वारा समीक्षा करने के उपरान्त एस.एल.डी.सी पूह से प्राप्त 75 मामलों में से 38 मामलों में सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण पाई गई तथा इन्हें स्वीकृति दी गई जबकि शेष 37 मामलों में एस.एल.डी.सी पूह को औपचारिकताएं पूर्ण करवाने के लिए वापिस भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एस.एल.डी.सी कल्पा से प्राप्त 29 मामलों में से 22 मामलों को जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई जबकि 3 मामले एस.एल.डी.सी कल्पा को आपैचारिकताएं पूर्ण करवाने के लिए वापिस भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में एस.एल.डी.सी कल्पा द्वारा भेजे गए 4 मामले अस्वीकार किए गए।
बैठक में सर्व सहमति से यह भी निर्णय लिया गया कि लिपा गांव से पुर्नःविचार के लिए प्राप्त 47 मामलों को वापिस एस.एल.डी.सी पूह को भेजा जाए तथा यह भी निर्णय लिया गया कि सभी मामलों की स्पाॅट सत्यापन करवाने व सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त डी.एल.सी को भेजा जाए।
बैठक में सड़कों से संबंधित 4 मामलों व एक पैट्रोल पम्प स्थापित करने से संबंधित मामले को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एस.एल.डी.सी में संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को भी शामिल किया जाए तथा इस बारे में नई अधिसूचना जारी की जाए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त बिमला वर्मा ने किया।
इस अवसर पर डी.एल.सी समिति के गैर-सरकारी सदस्य एवं जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, जिला परिषद सदस्य शांता कुमार, व जिला परिषद सदस्य अराधना, वन मण्डलाधिकारी रजनोल्ड राॅयस्टन, उपमण्डलाधिकारी कल्पा शशांक गुप्ता, तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी, तहसीलदार मूरंग चंद्र मोहन, तहसीलदार पूह विनोद कुमार व अन्य राजस्व अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।