Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन

रिकांगपिओ 13 जनवरी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—


जिला किन्नौर में जिला युवां सेवा एवं खेल विभाग किन्नौर व नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन उपायुक्त कार्यालय सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने की। समारोह में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला किन्नौर के विभिन्न स्थानीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
उपायुक्त ने कहा कि समूचा राष्ट्र आज स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है। इसी कड़ी में राज्य सहित जिला किन्नौर में भी भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा दी गई शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। उनके द्वारा दिए गए वसुधैव कटुम्बकम की विचारधारा को आज भी पूरा विश्व अनुसरण करता है।
भाषण प्रतियागिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की छात्रा नैन्सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ की छात्रा कुमारी टाशी डोलमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ की छात्रा कुसुम लता ने प्रथम व कुमारी तनीशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर ने चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये के नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्पर्धाओं के आयोजन से जहां युवाओं में एक नए उत्साह का सृजन होता है वहीं मानसिक विकास में भी वृद्धि होती है।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सविंदर कायथ ने बताया कि चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला हमीरपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा दिवस समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों का यात्रा एवं दैनिक भत्ता युवा सेवा एवं खेल विभाग वहन करेगा।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के केवल महंत, स्वयंसेवी व विभिन्न विद्यालयों के छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।

Exit mobile version