Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर में नशा कारोबार पर सख्त कार्रवाई का ऐलान, नशा मुक्त भारत अभियान तेज

रिकांग पिओ, न्यूज व्यूज पोस्ट: किन्नौर जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। आज उपायुक्त कार्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय बैठक में यह बात सामने आई कि जिले के हर गांव में नशे के खिलाफ सख्त निगरानी और अभियान चलाए जा रहे हैं।

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के खुफिया तंत्र के सहयोग से नशे के सौदागरों की सूची तैयार की जा रही है। नशा कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी और उनकी अवैध संपत्तियां जब्त की जाएंगी। इसके साथ ही जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में नवचेतना मॉड्यूल के जरिए युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल और शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में मादक पदार्थ बेचने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक संगठनों के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर जोर दिया ताकि नशाखोरी की समस्या पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

जून में नशा मुक्ति सप्ताह मनाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया गया है कि वे बच्चों को मानसिक दबाव न दें, उनकी रुचि अनुसार उन्हें प्रोत्साहित करें और खेलकूद के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, शिक्षा अधिकारी और अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।


Exit mobile version