रिकांगपिओ 24 फरवरी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य व कल्पा तथा पूह विकास खण्ड के ग्राम पंचायत प्रधानों से आग्रह किया कि वे 27 फरवरी, 2022 को होने वाली विशेष ग्राम सभा में अपने-अपने गांव की जरूरत के हिसाब से योजना का प्रारूप तैयार करें ताकि सीमावर्ती गांव का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके तथा यहां रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार लाया जा सके। उन्होंने जिले के सभी विभागाध्यक्षों को विशेष ग्राम सभा में अपने-अपने प्रतिनिधि भेजने के निर्देश दिए ताकि ग्राम वासियों के साथ मिलकर योजनाएं तैयार की जा सके।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बजट के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर अधोसंरचना विकसित करने के साथ-साथ ग्रामीणों को आजीविका के साधन उपलब्ध करवाना भी है। कार्यक्रम के तहत ग्राम स्तर पर विद्युत, गृह निर्माण, जीवन यापन संबंधी कार्यक्रम, पर्यटन गतिविधियां व लघु उद्योग आदि को बढ़ावा देकर युवाओं को ग्राम स्तर पर ही स्वरोजगार व रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है ताकि सीमावर्ती गांव से लोगों का रोजगार की तलाश में पलायन को रोका जा सके।
उपायुक्त ने जिला परिषद के सदस्यों से आग्रह किया कि वे ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए जारी 1 करोड़ 14 लाख रुपये की राशि के तहत स्वीकृत कार्य को शीघ्र पूरा करें। उपायुक्त ने कहा कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा हर माह की जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायतों में तैनात तकनीकी सहायक व सचिवों को प्रशिक्षण प्रदान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला के सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए कि वे जिला परिषद की बैठकों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं तथा जिला परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव को गंभीरता से लें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जिला परिषद द्वारा पारित विभिन्न विकास कार्यों को शीघ्र आरंभ करें ताकि लोगों को इससे लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने सदस्यों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां विकसित करने के लिए सुझाव दें।
बैठक में तीनों विकास खण्डों में मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई जिसके तहत पूह विकास खण्ड में 26 करोड़ 19 लाख रुपये से अधिक राशि से मनरेगा कार्य किए जाएंगें जबकि कल्पा में 28 करोड़ 48 लाख रुपये व निचार में 73 करोड़ 38 लाख 86 हजार रुपये के विकास कार्य मनरेगा के तहत किए जाने के लिए सदन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2022-23 के लिए 2 करोड़ 27 लाख रुपये की प्रस्तावित योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में जिला परिषद सदस्य द्वारा जिले में विकास के लिए बहु-उपयोगी सुझाव दिए गए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर ने किया।
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका नेगी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समितियों के अध्यक्ष व परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी. बिमला वर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।