रिकांगपिओ 15 सितम्बर न्यूज़ व्यूज पोस्ट!
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नैमेतिक कलाकारों के दल किन्नौर कैलाश कला मंच रिब्बा द्वारा जिले की ग्राम पंचायत पवारी व पूर्वनी में प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों एवं केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से आम जनमानस को जागरूक किया गया।
सांस्कृतिक दल के सदस्यों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों को सौर, कांटेदार तार अथवा चेन लिंक बाड़ लगाने के लिए 80 प्रतिशत व्यक्तिगत अनुदान तथा किसान समूह आधारित सोलर बाड़बंदी पर 85 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है।
कलाकारों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी 1 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
किन्नौर कैलाश कला मंच के कलाकारों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जिनमें उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, हिम केयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना सहित मुख्यमंत्री सहारा योजना पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों को जागरूक किया तथा योजनाओं से लाभ उठाने के लिए आगे आने का आवाह्न किया गया।
किन्नौर केलाश कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्रामवासियों को नशे से दूर रहने तथा नशेे के दुष्परिणामों के संबध में जागरूक किया गया उन्होनें बताया कि नशा व्यक्ति की सोचने और समझने की शक्ति को खत्म कर देता है व समाज में अनेक बुराईयों को जन्म देता है। समाज में वर्तमान समय में युवाओं में नशे का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। उन्होनें युवाओं से नशे से दूर रहकर अपनी उर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पवारी के प्रधान भूपेंद्र सिंह व ग्राम पंचायत पूर्वनी की प्रधान जमूना देवी सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।