Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के स्पीलो में किसान मेले का आयोजन किया

रिकांग पीओ। न्यूज व्यूज पोस्ट/

किन्नौर जिला के पूह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत स्पीलो में कृषि विभाग के आत्मा परियोजना पूह द्वारा एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें कानम, लाबरंग, जंगी, नेसंग, स्पीलो व लिप्पा ग्राम पंचायत के लगभग 100 किसानों ने भाग लिया। किसान मेले में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी व पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष पूह नरेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ओ.पी बंसल ने उपस्थित किसानों को विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न किसान हितैषी नीतियों व योजनाओं से अवगत करवाया।
उन्होंने बताया कि जिला में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत बाड़-बंदी के लिए उपदान राशि को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया गया है। राज्य कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि अभियन्त्रिकी को बढ़ावा देने के लिए ब्रश कटर, चारा कटर, सोर स्प्रे पंप, बीज भण्डार बिन इत्यादि 50 प्रतिशत के अनुदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना के तहत किसानों को अनाजों, दालों, तिलहन व चारा फसलों के बीजों को क्रय करने पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा बागवानी विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी संबंधित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं से उपस्थित जनों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी राजेंद्र चौधरी, भू-संरक्षण अधिकारी राजेश धीमान, खण्ड तकनीकी अधिकारी पूह जय नेगी, कृषि विभाग (आत्मा) से डॉ. जय नेगी व अरूण किशोर उपस्थित थे।

Exit mobile version