किन्नौर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
किन्नौर ज़िला के सांगला थाना के अंतर्गत सापनी गांव का एक युवक 27 जनवरी से पवारी व शोंगठोंग के बीच रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। उसका 7 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है । किन्नौर पुलिस व क्यू आर टी टीम द्वारा लापता युवक की तालाश के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया गया है। लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार सापनी गांव का युवक सुधीर कुमार पुत्र देवा सुख 27 जनवरी को पवारी व शोंगठोंग के बीच रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुआ। जिसका आज दिन तक कोई पता नहीं चल पाया है । अब युवक की खोज के लिए एनडीआरएफ के गोता खोरों भी पोवारी पहुँच कर सतलुज नदी में खोज कार्य में जुट गए हैं