किन्नौर। विशेषर नेगी।
जिला किन्नौर के रिकांग पिओ के समीप शुदारंग महेंद्रा शोरूम से रोड शो के लिए निकले पांच युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है l
जानकारी के अनुसार बुधवार को महेंद्रा बोलरो अप्लाइड फॉर वाहन लेकर रिकांग पीओ शुदारंग महिंद्रा शोरूम से पांच युवक रोड शो के लिए सांगला जा रहे थे। इस दौरान शुदारंग से करीब पांच किलो मीटर दूर शिलती रोड में वाहन सड़क मार्ग से करीब छह सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
बोलेरो कैम्पर में सवार पांचों व्यक्ति महिंद्रा शोरूम में ही काम करते थे । उपरोक्त व्यक्तियों का पूरा पता निम्न प्रकार से है।-
1) अभिषेक पुत्र श्री राकेश कुमार गांव व डाकघर कल्पा तहसील कल्पा जिला किन्नौर उम्र -24वर्ष
2) तनुज पुत्र स्वर्गीय शाम लाल गांव व डाकघर सापनी तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र 25 वर्ष शामिल है।
3) अरूण पुत्र श्री इन्द्र लाल गांव व डाकघर शोंग तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र -29 वर्ष
4) उपेन्द्र पुत्र श्री रविन्द्र कुमार गांव व डाकघर सापनी तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र -25 वर्ष
5)समीर पुत्र श्री भगत चंद गांव व डाकघर बारंग तहसील कल्पा जिला किन्नौर। उम्र -26वर्ष,
यह सभी युवक किन्नौर जिला के निवासी है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन के अलावा क्यूआरटी की टीम घटना स्थल पर रवाना हो गई। सभी पांचों शबो को सड़क मार्ग तक लाया गया है। शबो को सतलुज के दूसरे छोर होते निकाला गया क्यों की जिस स्थान से गाड़ी गिरी है उस स्थान पर पहाड़ी है जिस कारण शवो को निकालना मुश्किल था। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने बताया सभी पांचों युवक किन्नौर के थे। शवो को काफी मशक्त के बाद निकाल लिया गया है।