Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के युवक को रामपुर पुलिस ने पाटबंगला के समीप 6.13 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा

शिमला जिला के रामपुर पुलिस के विशेष दल ने पाटबंगला के समीप 6.13 ग्राम चिट्टे के साथ युवक को पकड़ा। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर पाट बांग्ला के समीप फील्ड होस्टल को जाने वाली सड़क के साथ पैराफिट पर बैठे साहिल डाकघर बरी, तहसील निचार, जिला किन्नौर, हिमाचल प्रदेश व उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 6.13 ग्राम चिट्टा/ हेरोईन बरामद किया । उप मंडलीय पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि युवक के खिलाफ मादक द्रव्य निषेद अधिनिमय के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पुछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी जांच की जा रही है।उन्होंने कहा नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही लागातार जारी है। जो भी व्यक्ति नशे की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जाता है, ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला कर नशे को रोकने का प्रयास हो रहा है।

Exit mobile version