किन्नौर के निगुलसरी में बड़ा हादसा। अवरुद्ध नेशनल हाइवे को खोलते हुए एलएनटी मशीन ऑपरेटर पर गिरे पत्थर । चालक की मौके पर मौत। दो दिनों से था मार्ग अवरुद्ध।।नेशनल हाईवे नंबर 5 को बहाल करते हुए एलएनटी ऑपरेटर पर पत्थर गिरने से मौके पर मौत । बीते दो दिनों से नेशनल हाईवे 5 किन्नौर के निगुलसरी नामक स्थान में था अवरुद्ध। मशीनें लगा कर मार्ग खोलने के हो रहे थे लगातार प्रयास। पिछले कई महीनो से निगलसरी के करापे नामक स्थान में लगातार चट्टानें गिरने के कारण मार्ग हो रहा था अवरुद्ध।
: किन्नौर के निगुलसरी करापे नामक स्थान में बंद हुए नेशनल हाइवे 5 को खोलते हुए एलएनटी ऑपरेटर की पत्थर लगने से मौके पर मौत हुई। मार्ग खोलते हुए क मशीन के ऊपर चाटने गिरने से ऑपरेटर मदन पुत्र कृष्ण लाल उम्र 28 वर्ष गांव कुंड पोस्ट ऑफिस कुशुवाहा तहसील तहसील जिला कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई । मार्ग खोलने में नेशनल हाइवे की मेटलिंग में लगे ठेकेदार के पोकलेन को मार्ग खोलने के कार्य में लगाया गया था। भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे नंबर 5 किन्नौर के निगुलसरी के समीप करापे नामक स्थान में हुआ है बंद।
