Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के छात्र की निरमण्ड आईटीआई की शिक्षिका ने पीट कर किया अचेत

निरमंड। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल मुख्यालय के औद्योगिक प्रशिक्षण
संस्थान के शिक्षकों ने एक छात्र की पिटाई कर किया अचेत। चौबीस घंटे से
अधिक समय होने के बाद भी छात्र नही है बात करने की हालत में । छात्र की बिगड़ती
स्थिति को देख संसथान के प्रशिक्षको ने अपने बचाव के लिए आनन फानन में एंटी
रैगिंग कमेटी के माध्यम से एक छात्रा से बदसलूकी की लिखित शिकायत की पुलिस
से। छात्र नरेश का कसूर था इतना कि उस ने अपने संस्थान की एक छात्रा को की काल। पीड़ित के परिजनों
की मांग मारपीट करने वाले शिक्षकों के खिलाफ हत्या का प्रयास व् एट्रोसिटी एक्ट
में किया जाए मामला दर्ज। कुल्लू जिला के रामपुर के साथ लगते निरमण्ड थाना के तहत
आईटीआई निरमण्ड के छात्र को महिला इंस्ट्रेक्टर और अन्य दो शिक्षकों द्वारा बेरहमी
से पिटाई कर बेहोश करने का आरोप लगाया जा रहा है। अनुसूचित जाति से संबंधित
छात्र नरेश करीब 24 घंटे बाद भी होश में ठीक से नहीं आया है। लेकिन छात्र की
पिटाई के बाद बेहोशी को देख मारपीट करने वाली शिक्षिका ने उल्टे छात्र के
खिलाफ एंटी रैगिंग कमेटी के माध्यम से पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपने को पाक साफ दर्शाने की पूरी कोशिश की है।
पीड़ित छात्र नरेश के भाई किशोर ने बताया कि शुक्रवार करीब 3:30 बजे उन्हें अपने भाई की कॉल आई और कहा उस से बेरहमी से मारपीट की जा रही है उसे
जान से मार देंगे , इसी बीच फोन डिस्कनेक्ट हुआ। उस के बाद नरेश के भाई किशोर ने थाने फोन किया और वे किन्नौर चौरा अपने घर से निरमंड की ओर रवाना हो गए। किशोर
ने बताया कि निरमण्ड आईटीआई के प्रशिक्षको द्वारा अपने को बचाने के लिए आईटीआई की एक
छात्रा का सहारा ले कर उस से बदतमीजी का आरोप लगाते हुए घटना के बाद एंटी रैगिंग कमेटी
के माध्यम से निरमंड थाने में शिकायत की गई है। पीड़ित छात्र नरेश के भाई किशोरी ने भी मारपीट करता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के साथ-साथ
एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की भी निरमण्ड थाने से मांग की है। उधर आईटीआई के
छात्र भी इस घटना के बाद सहमे है। छात्रों को डर हैकि अगर वे सच्चाई
सामने लाते है तो उन्हें भी झूठे केस बना कर प्रशिक्षण संस्थान से निकाला जाएगा , इस लिए वे भय के साये में है।
छात्रों ने बताया कि एक शिक्षिका ने नरेश को बेरहमी से मुंह पर ही मुंह पर
बेरहमी से थप्पड़ मारे ।इस दौरान छात्र के नाक से खून भी निकल रहा था और
कुछ देर बाद छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि छात्र नरेश
उन के साथ मैदान में खेल रहा था उसे बुला कर ले जाया गया और उससे मारपीट
हुई। उधर पीड़ित के भाई किशोर ने बताया कि अभी तक उनका भाई होश ने नही आया है। वह अचेत पड़े हैं। उन्होंने बताया कि अब उन पर समझौते के
लिए दबाव बनाया जा रहा हैं और हमारी शिकायत को अनसुना किया जा रहा है।
उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग व् मानव अधिकार आयोग से भी इस घटना की
निष्पक्ष जांच की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो।

पीड़ित नरेश के भाई किशोर ने बताया कि उन का भाई गवर्नमेंट
आईटीआई निरमंड में प्रशिक्षण ले रहा है। प्रशिक्षण के अंतिम तीन माह बचे है। उनके भाई नरेश का फोन आया और बताया कि उसे एक मैडम व् दो टीचर बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। जान से
मारने की धमकी दे रहे है। उस के बाद फोन डिसकनेक्ट हुआ।
उन्होंने इस घटना की पुलिस थाने में जानकारी दी। जब वे किन्नौर से निरमंड
पहुंचे तो उन के भाई को निरमंड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। उस
दौरान नरेश के सहपाठी छात्र भी आये थे। जो बता रहे थे कि नरेश निर्दोष
है। नरेश को एक प्रशिक्षिका ने बेरहमी से पीटा। उस के बाद जब वे पुलिस
थाने शिकायत दर्ज करने गए तो , तो पुलिस ने बताया कि पहले ही संबंधित
शिक्षिका शिकायत दर्ज करा चुकी है। उस दौरान पुलिस ने उन की कोई नहीं सुनी।
थाने से बताया कि लड़की के मां-बाप और लड़की भी शिकायत करने आई
थी। उन्होंने यह पता करने के लिए कि जिस छात्रा से बदतमीजी का
जिक्र किया है कितनी सच्चाई है इस लिए सम्बंधित छात्रा को ही उन्होंने फोन किया और उसकी सारी काल
रिकॉर्डिंग की। इस दौरान लड़की और उसके परिजनों ने बताया कि हमारी ओर
से कोई ऐसी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं की गई है। और शिक्षिका ने जरूर
पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा। लेकिन न तो वे शिकायत करना चाहते थे और न ही कोई ऐसी बड़ी बात हुई जिस की शिकायत पुलिस में हो। किशोर ने बताया मेरा भाई अभी भी बेहोश पड़ा हुआ है।
और हम न्याय की मांग कर रहे हैं।-

– औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निरमंड के कार्यकारी प्रिंसिपल
राजेंद्र ने बताया कि नरेश लड़की के क्लास रूम में गया था जिसे उस ने
माना कि वह गए थे । इस पर छात्र नरेश को बताया गया कि इस तरह गलत करेंगे तो आपको
संस्थान से निष्कासित किया जाएगा। मेरे सामने ना तो कोई मारपीट हुई ना ही
उन्हें बताया गया। उन्होंने लड़के को वार्निंग जरूर दिया और उसके 10 का
15 मिनट बाद बताया कि लड़का बेहोश हो गया है। उन्होंने उसके बाद नरेश को हॉस्पिटल पहुंचाया।- अजय छात्र ने बताया घटना से पहले नरेश ऊपर मंजिल में चले गया
और उसके बाद आए तो हमारे अध्यापक ने पूछा कि ऊपर क्यों गए। उस पर
नरेश ने गलती मानी। इसी बीच एक प्रशिक्षिका ने नरेश की पिटाई कर दी और
नरेश डिप्रेशन में चले गया।

अभिषेक ने बताया की अढ़ाई बजे लड़की को नरेश ने फोन किया। लड़की
ने फोन नहीं उठाया तो ऊपर चले गया। क्योंकि लड़की ने कुछ बताया था फिर
वह वापस नीचे आ गया। फिर लड़की के फोन से वापिस नरेश को कॉल करके ऊपर
बुलाया । लेकिन नरेश ऊपर नहीं गया। उस के बाद मैडम नीचे आई और बिना
पूछे लड़के के मुँह में सात थपड़ झड़े। जिससे उसके नाक से खून भी निकल गया।
नरेश ने अपने भाई को फोन किया व निर्दोष था।

डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया मामले की जाँच चल रही है लड़की के
व्यान भी दर्ज किये जाने । पुलिस निष्पक्षता से कदम उठाएगी।

Exit mobile version