रिकांग पिओ– मोहिन्द्र नेगी
किन्नौर जिला के पूर्वनी गांव की निवासी डॉक्टर शिवांगी नेगी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में सुपर स्पेशलिस्ट परीक्षा पास करने वाली पहली हिमाचली बनी है। उन्होंने एनईईटी सुपर स्टेशलिस्ट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 106 वं रेंक प्राप्त किया है। इस समय डॉ शिवांगी नेगी आईजीएमसी में रजिस्ट्रार नेफ़ॉलोजी के पद पर कार्यरत है। शिवानी नेगी की 10वीं तक की पढ़ाई शिमला तारा होल स्कूल व प्लस टू डीएवी दयानद स्कूल से की। शिवांगी नेगी की यह बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने एमबीबीएस, एमडी व डीएम की सभी परीक्षाएं पहले पर्याय में उतीर्ण की है।
मात्र 29 वर्षीय डॉ शिवांगी नेगी किन्नौर जिला के पूर्वनी गांव के बैंक अधिकारी सुरेन्द्र नेगी की बेटी है। इन के माता विद्युतमा आज्यान एक हाउस वाइफ है। शिवंगी नेगी की इस बड़ी उपलब्धि पर किन्नौर जिला के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है।