रिकांगपिओ 26 मई । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
जनजातीय जिला किन्नौर की बेटी ने कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
20 से 26 मई, 2022 तक कर्नाटक में आयोजित लड़कों व लड़कियों की राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर जिले की उरनी की श्वेता नेगी ने 54 किलोभार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर हिमाचल प्रदेश सहित किन्नौर जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि किन्नौर जिला से राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 8 लड़कियां व एक लड़का कर्नाटक गए थे।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने श्वेता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
किन्नौर की बेटी ने कर्नाटक में राष्ट्रीय सब जूनियर बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक
