Site icon Hindi &English Breaking News

कालाअम्ब में अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़: 3.95 लाख लेबल, हजारों बोतलें और ENA जब्त

सिरमौर (न्यूज व्यूज पोस्ट)। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में संचालित एक अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्टरी बिना किसी वैध परमिशन के उत्तराखंड के लिए शराब तैयार कर रही थी।

यह बड़ी कार्रवाई एडीशनल कमिश्नर उज्ज्वल राणा के नेतृत्व में की गई, जिसमें विभाग की 8 सदस्यीय टीम ने शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि दबिश दी। कार्रवाई के दौरान विभाग ने फैक्टरी से 230 पेटियां रॉयल ब्लू व्हिस्की, 3.95 लाख नकली लेबल, 42,000 संतरा ब्रांड लेबल, 2,100 देशी और 1,100 अंग्रेजी शराब के केस, और 41,000 PET बोतलें सीज कीं।

जांच में पता चला कि बॉटलिंग यूनिट में चल रही पूरी प्रक्रिया अनाधिकृत थी और मौके पर मौजूद 20-22 लेबर फर्जी पाए गए, जिनका D-7 रजिस्टर में कोई रिकॉर्ड नहीं था। ये सभी श्रमिक चंडीगढ़ से संबंधित थे।

हिमाचल प्रदेश एक्साइज नियमों के अनुसार, राज्य में शराब की पैट बोतलों में बिक्री पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके, फैक्टरी परिसर से एक कैंटर में 41,000 PET बोतलें पाई गईं। साथ ही 20,000 से अधिक चंडीगढ़ एक्साइज कैप्स और 4,500 बल्क लीटर ENA (Extra Neutral Alcohol) भी जब्त किया गया है।

विभाग अब फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच करेगा, जिससे यह पता लगाया जाएगा कि ENA कहां से आया, किन वाहनों से ट्रांसपोर्ट हुआ और अवैध शराब कहां-कहां सप्लाई की गई।

इस कार्रवाई में पुलिस विभाग का भी पूरा सहयोग रहा और मामले को लेकर विभागीय उपायुक्त हिमांशु आर. पंवार ने संबंधित थाने में लिखित शिकायत भी दी है।


Exit mobile version