Site icon Hindi &English Breaking News

कार खाई में गिरी तीन की मौत

News Download link
https://we.tl/t-vxDjbNKPoq

रामपुर बुशहर। विशेषण नेगी/शिमला जिला के रामपुर थाने के तहत नीरथ ननखरी पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढाँक के साथ सड़क धंसने के कारण गाड़ी खड्ड में जा गिरी। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत । शवों को खाई से निकालने का काम जारी। बीती रात हुई दुर्घटना। शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत निरथ पांडाधार संपर्क मार्ग पर कार दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मार्ग का कुछ हिस्सा पूरी तरह टूट जाने के कारण हुआ। कार में वीर सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह ग्राम बनोला डाकघर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 40 वर्ष। हिम्मत सिंह पुत्र स्वर्गीय सबीर दास ग्राम बनोला डॉक घर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 28 वर्ष । व रतन पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह निवासी गांव दानेवटा डाकघर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 50 वर्ष की मौके पर मौत हुई। गाड़ी लुड़क कर नीचे बह रही मछाड़ा खड्ड में जा गिरी। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नंबर एचoपीo -06A-7027 वैगनआर निरथ से पांडाधार की ओर जा रही थी। दुर्घटना बीती रात होने की सूचना है। शवों को खाई से एनडीआरएफ स्थानीय पुलिस व फायर विभाग की मदद से निकाला जा रहा है।हिमकोफेड़ के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष कॉल सिंह नेगी ने दुर्घटना स्थल पर बताया कि बीती रात यह हादसा हुआ है । वाहन में 3 लोग सवार थे जो सड़क टूटने के कारण नीचे खाई में जा गिरे। उन्होंने बताया कि रामपुर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद काफी स्थिति खराब हो चुकी है। सड़कें टूट चुकी है। सरकार से मृतकों के परिजनों को तुरंत राहत देने की उन्होंने मांग की है

शिमला जिला के रामपुर थाने के तहत नीरथ ननखरी पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढाँक के साथ सड़क धंसने के कारण गाड़ी खड्ड में जा गिरी। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत । शवों को खाई से निकालने का काम जारी। बीती रात हुई दुर्घटना। शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत निरथ पांडाधार संपर्क मार्ग पर कार दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मार्ग का कुछ हिस्सा पूरी तरह टूट जाने के कारण हुआ। कार में वीर सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह ग्राम बनोला डाकघर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 40 वर्ष। हिम्मत सिंह पुत्र स्वर्गीय सबीर दास ग्राम बनोला डॉक घर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 28 वर्ष । व रतन पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह निवासी गांव दानेवटा डाकघर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 50 वर्ष की मौके पर मौत हुई। गाड़ी लुड़क कर नीचे बह रही मछाड़ा खड्ड में जा गिरी। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नंबर एचoपीo -06A-7027 वैगनआर निरथ से पांडाधार की ओर जा रही थी। दुर्घटना बीती रात होने की सूचना है। शवों को खाई से एनडीआरएफ स्थानीय पुलिस व फायर विभाग की मदद से निकाला जा रहा है।हिमकोफेड़ के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष कॉल सिंह नेगी ने दुर्घटना स्थल पर बताया कि बीती रात यह हादसा हुआ है । वाहन में 3 लोग सवार थे जो सड़क टूटने के कारण नीचे खाई में जा गिरे। उन्होंने बताया कि रामपुर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद काफी स्थिति खराब हो चुकी है। सड़कें टूट चुकी है। सरकार से मृतकों के परिजनों को तुरंत राहत देने की उन्होंने मांग की है

Exit mobile version