Site icon Hindi &English Breaking News

काजा पहुंची ईवीएम मशीन और वीवीपैट

केलांग । न्यूज व्यूज पोस्ट।

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में मंडी लोकसभा संसदीय आम चुनाव 2024 व विधानसभा उपचुनाव को लेकर काजा हेलीपैड से ईवीएम व वीवीपैट मशीनें वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से सोमवार को पहुंची। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार काजा हेलीपैड से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम मशीन और वीवीपैट
पहुंचाई गई है।

ईवीएम वीवीपैट मशीनों को सोमवार सुबह 7:35 बजे काजा हेलीपैड तक कड़ी सुरक्षा के बीच उतारा गया।

राहुल कुमार जैन ने बताया कि स्पीति उपमंडल के 29 मतदान केंद्रों में 1 जून को होने वाले लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के मतदान के लिए 40 ईवीएम व 40 वीवीपैट मशीनें आई है। यहां पर 29 पोलिंग स्टेशन है ।काजा की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए इन में ही 11 ईवीएम व 11 वीवीपैट मशीने अतिरिक्त शामिल कर नोडल अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेंद्र नेगी की निगरानी में सुरक्षित पहुंची है। मतदान के उपरांत 2 जून को ही इन्हें सुरक्षित वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही केलांग मुख्यालय में मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जाएगा।

Exit mobile version