रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश पेंशनरज, श्रमिक, युवा, बेरोजगार संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया है। कांग्रेस की झूठी गारंटियो से लोग अब सचेत हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आर्थिक बदहाली से गुजर रही है। कांग्रेस में आपसी फूट के कारण ही विधायक टूट कर दूसरे दल में चले गए । उन्होंने बताया कि पेंशनर को 5, 10 , 15 का वित्तीय लाभ देकर हिमाचल की पिछली भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया था । उन्होंने कहा वर्तमान सरकार के समय दो हजार कर्मचारी मेडिकल बिल की मांग करते करते दुनियां से रुकसत हुए। झूठी गारंटी दे कर कांग्रेस ने महिलाओ से ठगी की है। गोपाल दास वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने मांग की है कि अन्य प्रदेशों में जिस तरह से भ्रष्टाचारियों पर नुकेल कसा गया। उसी तरह हिमाचल में जिन लोगो पर भ्रष्टाचार के मामले है उन पर करवाही हो। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स युवा बेरोजगार एक अभियान चला रहे हैं ताकि आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को अपना असली चेहरा नजर आए । उन्होंने बताया कि कंगना रनौत पर बयान बाजी करने वाले कांग्रेसी नेता को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए । जो अपना घर संभाल नहीं सके वह हिमाचल की बेटी पर जिसने हिमाचल का नाम रौशन किया हो उस पर टीका टिप्पणी कर रहे है।