Site icon Hindi &English Breaking News

करुणामूलक संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला विधानसभा अध्यक्ष से

शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—- करुणामूलक संघ के आश्रित बजट सत्र में करुणामूलक नौकरी बहाली बारे विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार से मिले। करुणामूलक संघ के आईटी सेल पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार से उनके निवास स्थान मे मिले व मांग पत्र सौंपा। बजट सत्र में करुणामूलक नौकरी बहाली की मांग को प्रमुखता से उठाने का निवेदन किया l इस दौरान आईटी सेल के गुलशन सुमित,वीरेंद्र,सुनील ने संघ की मांगों से अवगत कराते हुए गम्भीर विषय बताया।
गुलशन कुमार ने बताया 203 दिन करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश , शिमला में क्रमिक भूख हड़ताल कर चुका है ।लेकिन सरकार अभी तक सुध लेने नही पहुंची है। जबकि क्लास-D हेतु सरकार ने कैबिनेट की मोहर के बाद नोटिफिकेशन भी निकाल दी है। फिर भी अभी तक किसी की नियुक्ति नही हो पाई है। जबकि क्लास-C का अभी भी पेंडिंग ही है। करुणामूलक संघ के सभी आश्रितों का कहना है कि जब तक सरकार क्लास-C के मुद्दे को कैबिनेट में लाकर राहत नहीं देती। करुणामूलक संघ का संघर्ष चला रहेगा।
बता दे कि करुणामूलक आश्रितों में सरकार के प्रति काफी रोष है, और उनका कहना है कि आने वाले समय में अगर सरकार उनके लिए राहत नही देती है तो करुणामूलक संघ की भूख हड़ताल ऐसे ही चली रहेगी । इसके अलावा आंदोलन उग्र व तेज होगा। और आने वाले समय में विधान सभा चुनाव में प्रदेश भर के करुणामूलक आश्रित सरकार को मुँह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने बताया
समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों में लंबित पड़े करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों में Class-C के केसों को आगामी कैबिनेट में लाया जाए व उनको छठे वेतन आयोग से पहले One Time Settlement के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं | क्लास-C में जितने भी मामले आ रहे है उन्हे योग्यता के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में नियुक्तियाँ दी जाए ताकि कलर्क के पद पर ज्यादा बोझ न पड़े और जिन करुणामूलक आश्रितों की योग्यता Technical Education में है उनको उसी श्रेणी में नौकरी दी जाए |
पॉलिसी में संशोधन किया जाए जिसमें 62500 एक सदस्य सालाना आय शर्त व 5% कोटा शर्त को हटाया जाये |

Exit mobile version