आनी:- न्यूज व्यूज पोस्ट ।
खंड की कराणा पंचायत के बागी गाँव में दो मंजिला आठ कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। आग मंगलवार सुबह करीब चार बजे लगी .जब घर में पूरा परिवार सोया था। आग के धुंये को परिवार की महिलाओं ने सुँघा और खतरा भांपते ही परिवार वाले उठे और घर से बाहर निकल कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटों में देखते ही देखते लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने अग्निशमन पोस्ट आनी को सूचना दी लेकिन विभाग द्वारा यहाँ दमकल की बड़ी गाड़ी भेजी गई, लेकिन गाँव से दो किमी दूर सड़क पर बरसात के समय एक डँगा गिरा है जो अभी तक नहीं लग पाया। जिसके चलते गाड़ी गांव तक नहीं पहुँच पाई। दमकल की गाड़ी गांव तक न पहुंचने से काफी हद तक आग पर काबू पाया जा सकता था। मकान मालिक कारदार माल सिंह ने बताया कि सोना चांदी समेत घर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ा है। यह रिहायशी मकान था जो जलकर राख हो गया है। अब छः परिवार बेघर हो गया है। उन्होंने बताया कि आग सुबह चार बजे लगी और शॉट सर्किट होने से लगी है। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरकस प्रयास किये। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते सबकुछ राख हो गया।
सूचना मिलते ही तहसीलदार आनी रमेश सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि माल सिंह का दो मंजिला लकड़ी का आठ कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। जिसमें सारा सामान जलकर खत्म हो गया है। आग से करीब 70 लाख रुपये का नुकसान आँका गया है।
प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। प्रशासन की ओर से एक किचन सैट. एक राशन किट और एक तिरपाल दी गई है।