Site icon Hindi &English Breaking News

कंगना के पक्ष में बीजेपी का काशा पाठ और मुनिश बाहली से जनसम्पर्क ,

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

लोकसभा चुनाव का प्रचार दिन प्रतिदिन अब जोर पकड़ता जा रहा है,भाजपा मंडल रामपुर भी चुनावी तैयारियो में पूरी तरह से जुट गई है,इसी क्रम में वीरवार को पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह ने ग्राम पंचायत काशापाठ के काशा,कण्डी,पाठ गाँव से महाजनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की और उसके उपरांत दोपहर बाद मुनिश बाहली के विभिन्न गावों मुनिश,बाहली,जोगणी,ऊ रमण,थला,जन्थल,मतैणा में जनसम्पर्क कर जनता से उन्होंने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कँगना रनौत के पक्ष मतदान करने का आग्रह किया।उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कंगना रनौत मंडी से सांसद बनकर दुर्गम क्षेत्रों की समस्याओ को भी मजबूती से केंद्र के समक्ष रखकर उनका समाधान भी करेगी,

इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते कहा कि बीते 10 वर्षों में केंद्र में मोदी सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर काम किया है।भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य,पेयजल, शिक्षा, सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को फोकस कर आम लोगों के हित में विकास कार्य किया है!

उन्होंने कहा जबकि वर्तमान में प्रदेश में सुख का दावा करने वाली सुक्खु सरकार ने सिर्फ आम जनता से उनकी सुख सुविधाएं छीनकर लोगों को व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर केवल दुःख देने का काम किया है और विकास कार्यों पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दी है,

उन्होंने कहा आज कल कांग्रेस के नुमाइदें क्षेत्र में जगह-2 घूम रहें है, लेकिन उनके पास गिनाने के लिए एक भी उपलब्धि और काम नहीं है,

उन्होंने कहा पूर्व जयराम सरकार ने हिमकेयर, सहारा योजना सहित अनेकों लोगों के कल्याण के लिए कई योंजनाए शुरू की थी, मोदी ने आयुष्मान दी थी, इस कांग्रेस सरकार ने वो भी बंद कर दी,इसके अलावा सरकार ने झूठी गारंटीयां देकर सता तो हासिल की ज़ब उन्हें पूरा करने की बात आयी तो आजकल इनके लोग मुँह छुपाते नजर आते है,इनपर भरोसा बिलकुल मत करें,

उन्होंने कहा मंडी से कंगना रनौत चुनाव में भारी मतो से जीत हासिल करेगी और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर जीत की हेट्रिक लगाने वाले है, उन्होंने कहा आज कांग्रेस के लोगों से पूछिए कि विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा कौन है इनके पास कोई जवाब नहीं है,इसलिए कँगना को जीताये और मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं वही एक मात्र विकल्प है,

इस दौरान काशापाठ से कांग्रेस समर्थित दो सदस्यों सुन्दर सिंह सानी,शिशु पाल जैन ने मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा, भाजपा नेता कौल ने उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया!

इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र जैन,उपाध्यक्ष अनिल चौहान,बहादुर सिंह भंडारी जिला कार्यकारिणी सदस्य,राम रतन शर्मा जिला महासू किसान मोर्चा प्रवक्ता,चेतन पाकला प्रभारी काशापाठ,नागेंद्र शर्मा मंडल सचिव,पंकज संग्राह उपाध्यक्ष जिला महासू युवा मोर्चा आदि मौजूद रहें।

Exit mobile version