मंडी लोकसभा क्षेत्र कि सांसद कंगना रनौत ने आज निरमंड उपमंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बागीपुल व केदस क्षेत्र का दौरा कर बाड़ प्रभावितों का हालचाल जानकर क्षति का जायजा लिया। इससे पूर्व आज सुबह उन्होंने रामपुर बुशहर उपमंडल के गानवी व समेज में भी बाड़ प्रभावितों से मिलकर उनका दुःख दर्द साझा किया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सबको साथ मिलकर चलना है। उन्होंने केंद्र से इस आपदा से निपटने के उदार सहित लाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि त्रासदी की इस घड़ी में वे हिमाचल का पक्ष केंद्र के सम्मुख मजबूती से रखेंगी तथा बाड़ पीढ़ितों की पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवम लोक सभा चुनावों में रहे उनके निकटम प्रतिद्वंदी विक्रमादित्य सिंह के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि हिमाचल को केंद्र ने कुछ नहीं दिया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आई बाड़ के लिए भी केंद्र की मोदी सरकार ने 1800 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद जारी की थी , उसका भी दुरूपयोग हिमाचल की सरकार ने किया है। इस की भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए
कँगना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितो से की मुलाक़ात
