Site icon Hindi &English Breaking News

ऑनलाइन मिलेंगे हिमाचल के पारंपरिक ग्रामीण उत्पाद,

शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट , हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक और ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार होने वाले उत्पाद अब देश के किसी भी कोने में आसानी से उपलब्ध होंगे।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने सरकारी निवास ओक ओवर में हिम ईरा ई कॉमर्स प्लेटफार्म की वेबसाइट लॉन्च की। जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद देश दुनिया में कहीं भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिलाओं को सशक्त करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पहल की है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने सात हिम ईरा फूड वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस प्लेटफॉर्म से 3 लाख 50 हजार महिलाएं अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन बेच सकेंगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए सरकार कार्य कर रही है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने से प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों या सेल्फ हेल्प ग्रुप(SHG) को एक मंच मिल पाएगा, जिससे वह आसानी से अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से बेच पाएंगी।

Exit mobile version