Site icon Hindi &English Breaking News

एसडीएम मंडी सदर आईएएस अधिकारी ओम कांत ठाकुर पर खनन माफिया ने किया हमला

मंडी सदर के SDM ओमकांत ठाकुर IAS पर खनन माफिया द्वारा जानलेवा हमला।
S D M अवैध खनन की जांच करने गए थे।बहादुर अधिकारी के एक दांत को भी पहुंचा नुकसान, अधिकारी का अस्पताल में चल रहा है उपचार।
मंडी के डीसी अपूर्व देवगन सहित एएसपी मंडी और अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद। पुलिस हमलावरों को दबोचने में हुई कामयाब , दो की तलाश जारी। मंडी के
विन्दरावनी के पास खनन माफिया पर कार्रवाई करने गए थे एसडीएम सदर। लेकिन खनन माफिया ने अधिकारी पर किया हमला। इस घटना ने सुक्खू सरकार की खोली पोल। कहां माफिया की गुंडागर्दी किस हद तक है चरम पर।

Exit mobile version