Site icon Hindi &English Breaking News

एसजेवीएन अपने सभी कार्यालयों एवं परियोजनाओं में दिनांक 28 अक्‍तूबर से 3 नवंबर तक मनाएगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह

शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट।

एसजेवीएन अपने सभी कार्यालयों एवं परियोजनाओं में दिनांक 28 अक्‍तूबर से 3 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आयोजन कर रहा है। श्री सुशील शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन के संपर्क कार्यालय, नई दिल्ली में कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आरंभ किया। इस अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी, एसजेवीएन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 की थीम सत्‍यनिष्‍ठा की संस्‍कृति से राष्‍ट्र की समृद्धि’ है।

श्री सुशील शर्मा ने कहा कि प्रत्‍येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने से कर्मचारियों तथा आम जनता में व्यक्तिगत एवं पेशेवर क्षेत्र में नैतिकता और पारदर्शिता की आवश्यकता के संबंध में अधिक संवेदनशीलता उत्‍पन्‍न करने में सहायता मिलती है। उन्होंने सभी को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में भागीदारीपूर्ण सतर्कता पहलों का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

एसजेवीएन के शिमला स्थित कारपोरेट कार्यालय में श्री एस. मारास्‍वामी, कार्यकारी निदेशक (सिविल संविदा) ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार गोयल, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसजेवीएन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। देश-विदेश में एसजेवीएन के विभिन्न कार्यालयों तथा परियोजनाओं में भी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।

एसजेवीएन दिनांक 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 तक निवारक सतर्कता उपायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए तीन माह तक चलने वाला जागरूकता अभियान चला रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, एसजेवीएन की सभी परियोजनाओं एवं कार्यालयों में कर्मचारियों, विद्यार्थियों और स्थानीय जनता के लिए क्विज़, पेंटिंग, रंगोली, नुक्कड़ नाटक और भाषण प्रतियोगिताओं जैसी विभिन्न इन-हाउस और आउटरीच गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नैतिकता की संस्कृति को विकसित करके राष्ट्र के विकासार्थ भ्रष्टाचार मुक्त भारत के संदेश का प्रसार और जागरूकता उत्‍पन्‍न करना है।

Exit mobile version