Site icon Hindi &English Breaking News

एसएफआई ने कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

रामपुर बुशहर 22 फरवरी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–


गोविंद बल्लभ पंत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर की एस आई इकाई ने आज मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में मांग की गई है कि महाविद्यालय में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को जल्द भरा जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके.
एस एस आई की दूसरी मांग है कि महाविद्यालय परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए क्योंकि विद्यालय परिषद में इधर-उधर बेहतर तीबी से खड़े वाहनों के कारण छात्रों को खासी दिक्कत पेश आती है.
इसके अलावा ज्ञापन में एस एस आई इकाई रामपुर ने मांग की है कि महाविद्यालय में छात्राओं को अलग से गर्ल्स कॉमन रूम की सुविधा दी जाए. एस एफ आई रामपुर इकाई उपाअध्यक्ष दिनेश ठाकुर, सह सचिव ललित कुमार तथा लोकल कमेटी सचिव योगेंद्र कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर उपरोक्त मांगो को जल्द से जल्द पूरा नही किया तो एस एफ आई आने बाले समय में आम छात्रों को लामबंद करते हुए उग्र आंदोलन करेगी।

Exit mobile version