Site icon Hindi &English Breaking News

एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ के क्रमिक अनशन का आज 32 वां दिन

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
हि० प्र० एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ दूारा पुरानी पैंशन की बहाली हेतू 13 अगस्त से लगातार चले क्रमिक अनशन का आज 32 वां दिन है। लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार दूारा पुरानी पैंशन की बहाली के संदर्भ में सरकार की ओर से कोई भी घोषणा नहीं हुई | एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा है कि 13 अगस्त से लगातार शिमला व 1 सितम्बर से प्रदेश की चारों संसदीय क्षेत्र शिमला, मण्डी, हमीरपुर व धर्मशाला में एन०पी०एस० कर्मचारीयों दूरा क्रमिक अनशन लगातार ज़ारी है |कुशाल शर्मा ने अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा है कि न जाने क्यों सब कुछ जानते व चाहते हुए भी सरकार अभी तक इस ओर कदम क्यों नही बढ़ा रही है| कुशाल शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार को इस मुद्दे को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए | कुशाल शर्मा ने याद दिलाते हुए कहा कि अभी तक प्रदेश के अंदर हुए आंदोलनों में 25 जुलाई, 2017 को सचिवालय, 28 अक्टूबर 2018 को सांसदों के घर उपवास कार्यक्रम, 14 दिसंबर 2018 तपोवन ( जोरावर मैदान ) धर्मशाला,15 फरवरी 2019 विधानसभा शिमला, 11 दिसंबर,2021 दाढ़ी मैदान धर्मशाला, 3 मार्च 2022 व 13 अगस्त, 2022 को एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ दूारा आयोजित कार्यक्रमों में कर्मचारीयों की पैशन बहाली की मुहिम में अनंत संख्या जुटी थी | अत: प्रदेश भर के सवॎा लाख कर्मचारी अपने परिवार व रिश्तेदारों सहित पूरा मन बना चूके हैं कि इस बारी वे किसी के भी झांसे में आने वाले नहीं है अपितु उसी को सतासीन करवाएंगे जो उनकी पैंशन को बहाल करेगा | अम: प्रदेश सरकार के पास एक सुनहरा अवसर है कि वे इस अवसर का लाभ उठा सकती है और पुरानी पैंशन को बहाल करवाकर अपना मिशीन रिपीट का सपना पूरा कर सकती है | कुशाल शर्मा ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वे अतिशीघ्र प्रदेश के एक लाख से अधिक कर्मचारीयों की भावनाओं व उनकी सेवानिवृति उपरांत सामाजिक सुरक्षा को मध्यनज़र रखते हुए पुरानी पैंशन की बहाली की बडी घोषणा करेंगे |

Exit mobile version