भाबा नगर। रमन शर्मा।
किन्नौर ज़िला के भावानगर उपमंडल मुख्यालय के समीप करीब सुबह 8:15 मिनट पर भारी चट्टानों के गिरने के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 अवरुद्ध हो गया। ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सौभाग्यवश चट्टानों के गिरते समय कोई भी वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। वाहन चालकों ने पहले ही सावधानी बरतते हुए वाहनों को रोक दिया था। इस से किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। अभी भी पहाड़ी गिरने का खतरा बना हुआ है।एसडीएम भावानगर बिमला वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिए एनएच प्राधिकरण व एसजेवीएनएल द्वारा मशीनों की तैनाती कर दी गई है व जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा।