Site icon Hindi &English Breaking News

एनएचएम हड़ताल से दूसरे दिन भी सिविल अस्पताल निरमंड में बाधित हुए कार्य। 

निरमंड(एकता काश्यप):एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की राज्य समिति के आवाहन पर आज दूसरे दिन भी सिविल अस्पताल निरमंड में कार्यरत तमाम एनएचएम अनुबंध कर्मचारी अपना तमाम कार्य छोड़कर अपनी मांगों को लेकर पूरे दिन हड़ताल पर रहे,जिसके चलते आज भी सिविल अस्पताल निरमंड में कोरोना की टेस्टिंग व वेक्सिनेशन व अन्य कार्यों को चलाने में अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए तथा इसके चलते हॉस्पिटल के कई अन्य ज़रूरी कार्य भी बाधित हुए।                     निरमंड स्वास्थ्य खंड नेशनल हेल्थ मिशन अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रधान योग राज ठाकुर,उपप्रधान ऋतु ठाकुर ने बताया कि एनएचएम की राज्य कमेटी के आवाहन पर सरकार से एनएचएम कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाने व अन्य कर्मचारियों की भांति एनएचएम कर्मियों को भी स्थाई पे स्केल देने की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी प्रदेश भर के हस्पतालों में कार्यरत एनएचएम कर्मी पूर्णतः हड़ताल पर रहे हैं।इन्होंने बताया कि यदि अब भी सरकार उन्हें उनकी जायज़ मांगों को लेकर वर्तालाप हेतु आमंत्रित नहीं करती है तो उन्हें मजबूरन  अपना यह आंदोलन और तेज़ करना पड़ेगा।आज निरमंड सिविल अस्पताल में हड़ताल में शामिल एनएचएम कर्मियों में एसटीएस योग राज ठाकुर,एसएलटी ऋतु ठाकुर,कैशियर मीरा डमालू,डॉ.गीतांजलि ठाकुर ,फार्मासिस्ट प्रवीण व एफएमएचडब्ल्यू ज्योति शर्मा शामिल रहे।

Exit mobile version