हमीरपुर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
ड्रग्स की ओवरडोज से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में एम टेक स्टूडेंट की मौत मामले में संस्थान ने कड़ी कार्यवाही करनी शुरु कर दी है । संस्थान के 6 हॉस्टलों के वार्डन बदल दिए गए हैं उनकी जगह नए लोग लगाए गए हैं इसके अलावा चीफ वार्डन को भी कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी हॉस्टलों की मौजूदा स्थिति और वहां के निगरानी सिस्टम का जायज़ा ले । एनआईटी हमीरपुर के निदेशक एच एम सूर्यवंशी ने बताया कि होस्टलों में नए प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं इसके अलावा संस्थान के सिक्योरिटी इंचार्ज और फैकल्टी इंचार्ज की भी छुट्टी कर दी गई है ।