Site icon Hindi &English Breaking News

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की जिला वन अधिकार समिति की बैठक

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला वन अधिकार समिति की बैठक ली.
उन्होंने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत एंबुलेंस रोड पंचायत भवन सामुदायिक भवन संपर्क मार्ग राजकीय महाविद्यालय आदर्श स्कूल ट्रांसमिशन लाइन आंगनवाड़ी अस्पताल स्कूल स्किल डेवलपमेंट सेंटर उचित मूल्य की दुकान एवं पेयजल योजनाओं के मामले अनुमोदन के लिए भेजेंगे और लंबित 59 मामलों को स्वीकृति प्रदान की ताकि जिला में विकासात्मक गतिविधियों को बल मिल सके.
उन्होंने राजस्व एवं वन अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि अति व्यापी ना हो.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान ने बैठक का संचालन किया और वन अधिकार अधिनियम 2006 पर विस्तृत चर्चा की.
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विशाल Shankta और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version