रिकांग पीओ। न्यूज व्यूज पोस्ट।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नोर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने भाजपा के प्रतिनिधि अभिनव नेगी, कांग्रेस के प्रतिनिधि भाग रथ नेगी व आम आदमी पार्टी के मनीष कुमार से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें चुनाव के दौरान जनसभाओं पर व्यय भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित रेट से अवगत करवाया ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके तथा अति व्यापी की समस्या उत्पन्न ना हो
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का मकसद लोकसभा चुनाव 2024 में सभी राजनीतिक दलों को समानता का अवसर उपलब्ध करवाना है ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।
बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ शशांक गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन जी एस राणा, अधीक्षक निर्वाचन जी आर सक्सेना, अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।